
जमशेदपुर : जमशेदपुर का जुबिली पार्क इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पार्क का मुख्य गेट बंद करने, वाहनों की आवाजाही रोकने के साथ ही मॉर्निंग वॉकर्स के पार्क में घुसने पर पहचान पत्र की बाध्यता का मामला अभी शांत हुआ ही था कि पार्क के अंदर की मुख्य सड़क की कटाई एवं घास बिछाए जाने का मामला सामने आ गया. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सोमवार की सुबह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने पाया कि जुस्को के कर्मचारियों की ओर से पार्क की मुख्य सड़क को कुछ दूर तक काटकर उसपर मिट्टी डाली गई है. साथ ही पार्क के अन्दर अन्य काम कराए जा रहे हैं.
विदित हो कि सरकार ने राज्य भर के पार्कों को खोलने का आदेश जारी कर दिया. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक जुबिली पार्क को नहीं खोला गया था. आम लोगों के विरोध को देखते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील और जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय वार्ता में सशर्त मार्ग को खोलने का आदेश जारी किया गया. इसके तहत पार्क पहुंचने सैलानियों और आम लोगों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किया गया. लोगों ने विरोध किया. मामला सरयू राय तक पहुंचा. उसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को ट्वीट कर पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त किए जाने की मांग उठाई थी. जिसके बाद पार्क को आम लोगों के लिए सर्शत खोला गया.