

जमशेदपुरः झारखंड भी सरकारी स्कूलों में भी अब नई तकनीक का प्रयोग करके स्कूलों व बच्चों को स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारी में जुट गया है. अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी नई तकनीकी से दुनिया का जान से पाएंगे. वहीं सरकार नई तकनीकों को बच्चों के बीच लाने का भरसक प्रयास करने में जुटी है. इसी को देखते हुए अब तक 193 स्मार्ट क्लासेज का निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है. जिसमे 147 हाई स्कूल तथा 45 मिडिल स्कूल व एक प्राइमरी स्कूल शामिल है. सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल की शुरूआत कर रही है. बच्चों को पठन- पाठन के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिले में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है. बच्चे अब ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें मदद करने वालो में से पहले चरण पर जिले के 21 सरकारी विद्यालयों में एससीए (स्पेशल सेंटर एसिसटेंट) द्वारा स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है. वहीं दूसरे चरण में डिस्ट्रिक्ट इनोवेशन फंड से 40 व तीसरे चरण में 66 हाई स्कूल के साथ रोटरी क्लब से 38, एचसीएल के सीएसआर मदद से 21, टाटा कमिंस, न्यूवोको व अन्नामृता के सीएसआर की मदद से 4, विधायक निधि सरयू राय से 2 व एक अन्य स्मार्ट क्लास की स्थापना इन सभी के मदद से की गयी है. स्मार्ट क्लास के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जागरूक होंगे और अच्छी तरह शिक्षा ले पाएंगे. स्मार्ट क्लास के क्लिप से बच्चें स्मार्ट बनेगें और शिक्षा की क्षेत्र में आम बच्चों की तरह आगे बढ़ेंगे
