
जमशेदपुर : आज अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा भुइयांडीह स्थित प्रीतम पार्क में वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर संगठन के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने कहा जिस तरह से इस कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं, उस कमी को पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास आजसू छात्र संघ करेगा। आर्टिफीसियल ऑक्सीजन ओर प्राकृतिक ऑक्सीजन में भिन्नता तो है। हमारे 130 करोड़ लोगों में से अगर 1-1 लोग भी पेड़ लगाएं तो 130 करोड़ पेड़ एक दिन में लगाया जा सकता है और भारत पूरे विश्व में सबसे ज्यादा स्वच्छ और हरियाली लाला देश बन जायेगा। हेमंत पाठक ने कहा कि आजसू के स्थापना दिवस 22 जून को संगठन के एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता एक दिन में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेंगे। इस कार्यक्रम में हेमन्त पाठक, गौतम दास ,विकाश शर्मा ,आकाश कुमार , सौभाग्य कुमार उपस्थित थे।