जमशेदपुर : ईद को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 3 मई को पर्व को लेकर सुबह 5 से रात 12 बजे तक शहर में नो एंट्री जारी की गई है. इस सम्बन्ध में ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया की नो एंट्री का कड़ाई से पालन किया जायेगा. सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर, जिले में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन द्वारा जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति का संयुक्तादेश जारी किया गया है. इस साल चांद दृष्टिगोचर होने पर संभवत: 02-03 मई को मनाया जाएगा. इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है. (नीचे भी पढ़ें)
शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. प्रतिनियुक्त किए गए 29 जोनल दण्डाधिकारी एवं 36 पुलिस पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से सतर्क रहने तथा असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने जैसी परिस्थिति में अविलंब नियंत्रण कक्ष में सूचना प्रेषित करने का निदेश दिया गया है. जिला नियंत्रण 02 मई से 04 मई के प्रात: तक कार्यरत रहेगा. जिले के प्रबुद्ध नागरिकों एवं आम जनों से भी विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग की अपील की जाती है. जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ऐसे में अपुष्ट खबरों को आगे नहीं बढ़ायें, किसी भी तरह के अफवाह एवं भ्रामक खबरों को जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में जरूर लायें। जिलेवासी किसी भी तरह की सूचना प्रेषित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में 8987510050, 0657-2440111 पर संपर्क कर सकते हैं.