जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में बुधवार शाम अचानक हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह के कारण करीब दो दर्जन घरों के बिजली के उपकरण जल गये. स्थानीय लोगों के अनुसार सप्लाई लाइन पर एचटी लाइन गिरने से हुए इस विद्युत हादसे में लोगों के लाखों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरण खाक हो गये हैं. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के अनुसार छोटा गोविंदपुर के जनता बाजार के आसपास स्थित करीब दो दर्जन घरों में बुधवार शाम पांच बजे के आसपास अचानक हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक करंट का प्रवाह शुरू हो गया, जिससे देखते ही देखते उन घरों में लगे अधिकांश इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये. इस हादसे में लोगों के टीवी, फ्रिज, बिजली के मीटर, वाटर प्यूरिफायर आदि सहित पांच से छह लाख रुपये मूल्य के उपकरण जल गये हैं. (नीचे भी पढ़ें)
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र की सप्लाई लाइन पर अचानक एचटी लाइन टूट कर गिर जाने के कारण यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया. लोगों ने बताया कि जब वे इसकी शिकायत लेकर स्थानीय बिजली अधिकारियों के पास पहुंचे तो उन्हें हादसे में हुए नुकसान के संबंध में विभाग में लिखित शिकायत करने की सलाह दी गयी.