खबरjamshedpur-electricity-department-raid : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की छापामारी, विभिन्न थाना में...
spot_img

jamshedpur-electricity-department-raid : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की छापामारी, विभिन्न थाना में 31 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस, एमजीएम ग्रीन सिटी अपार्टमेंट में भी छापा

राशिफल

जमशेदपुर : झारखण्ड राज्य विद्युत निगम के अधीन जमशेदपुर जिला में विभाग ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में बुधवार को भी कई थाना क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी के क्रम में चोरी में इस्तेमाल तार, हुकिंग का सामान भी जब्त किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

कहां और किन लोगों पर दर्ज हुआ केस
जुगसलाई प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता चंद्रशेखर के बयान पर आरपी पटेल स्कूल रोड निवासी अनिल गुप्ता पर मामला दर्ज हुआ. सिदगोड़ा के विद्यापति नगर निवासी मिथिलेश सिंह, जानकी शरण, गौतम कुमार व कमलेश्वर कुमार पर बारीडीह प्रशाखा के शेखर गुप्ता ने मामला दर्ज कराया है. धालभूमगढ़ के कनीय अभियंता रवि कुमार नायक ने अमर हांसदा, चरण हांसदा, चंपाई हांसदा, कान्हू सोरेन व प्रदीप चित्रकार पर केस कराया है. चाकुलिया के कनीय अभियंता ने दीपक कुमार ने तपन कुमार महतो व सिमदा नायक पर मामला दर्ज कराया है. पटमदा में सबसे अधिक 13 लोगों पर कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें बासगढ़ गांव टोला काशीडीह निवासी निरंजन महतो, गणेश महतो, गोपाल महतो, नन्दलाल महतो, पशुपति महतो, नलिनी कांत महतो और पोकलाबेड़ा टोला सियाबहाल के बुधश्वर टुडू, बुद्धऐश्वर सोरेन, रुपलाल बेसरा, लम्बोदर टुडू, उमेश बेसरा बाबूलाल हांसदा व रमेश हांसदा शामिल हैं. वहीं एमजीएम के ग्रीन सिटी अपार्टमेंट में भी छापामारी की गई. यहां डिमना प्रशाखा के कनीय अभियंता संजय कुमार महतो के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में प्रमेश कुमार, जयकिशन जैन, दीपांकर झा, श्रीकांत यादव, अभिनेश अखौड़ी व दिलीप झा को आरोपी बनाया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!