जमशेदपुर : बागबेड़ा भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने क्षेत्र में बिजली की भारी समस्या को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता को जनता की समस्याओं से अवगत करवाया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस गर्मी के समय विभाग द्वारा की जा रही बिजली आपूर्ति एवं भारी लोड सेटिंग से ग्रस्त है. तत्काल प्रभाव से बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल किया जाना आवश्यक है. इस दौरान इसके समाधान से सम्बंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा विमर्श किया गया तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता ने तत्काल प्रभाव से लोड सेटिंग में कमी किये जाने के आश्वासन के साथ बाकी अन्य बिंदुओं पर दो से तीन दिन के भीतर सुधार किए जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विभिन्न पंचायतों में पोल की स्थिति पर भी चर्चा हुआ और बहुत जल्द समाधान का आश्वासन मिला.