जमशेदपुर : झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के लिए काम कर रहे ठेका कंपनी के करीब छह मजदूर झुलस गये. बताया जाता है कि पारडीह इंदिरा कॉलोनी के पास बिजली के तार को हटाने का काम किया जा रहा था. इसी बीच अचानक से बिजली का करंट दौड गया, जिससे उस पर काम कर रहे छह लोग झुलस गये. सबको आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि बिजली विभाग का वहां काम चल रहा था, जब यह हादसा हुआ है. दो मजदूरों को गंभीर चोटें आयी है. घायल मजदूर बहरागोड़ा के बताये जा रहे है और ठेका कंपनी भी बहरागोड़ा का ही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे अब तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी है.