जमशेदपुर: आदित्यपुर पेट्रोल पंप से काम कर अपने घर नीमडीह के हेवेन गांव लौट रहे दकेश्वर मुर्मू पर हाथी ने हमला कर दिया। घटना बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे की है. साइकिल सवार दकेश्वर मुर्मू मुरखडीह गांव के पास पहुंचे तभी हाथी आ गया और हाथी ने उन्हें सूंड़ में लपेट कर पटक दिया. इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हुए. उन्हें नीमडीह के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.उनके कमर और पैर में चोट आई है. वन विभाग के रेंजर दकेश्वर मुर्मू के परिजनों को 15000 रुपए की आर्थिक मदद दी है. ताकि वह अपना इलाज करा सकें. विदित हो कि नीमडीह इलाके में अक्सर हाथी आ जाते हैं और ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं. घरों को भी नष्ट कर देते हैं.