
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत प्रतिमानगर गैस गोदाम के पीछे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने मंगलवार को टाटा स्टील की टीम और अंचलाधिकारी पहुंची. इस दौरान कदमा पुलिस भी मौजूद थी. टीम जेसीबी लेकर इलाके को अतिक्रमणमुक्त करने पहुंची थी. इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता गणेश महाली पहुंच गए और इस अभियान का विरोध करने लगे और सबको खदेड़ दिया. गणेश महाली ने कहा कि अभियान को रोकवा दिया और घरों को तोड़ने का आदेश मांगने लगे. काफी देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद टीम वापस लौट गई. हालांकि टीम ने मौके पर बने जगदीश राव के घर को तोड़ दिया. इधर अंचलाधिकारी हिम्मत लाल ने कदमा थाने में गणेश महाली और जगदीश राव के खिलाफ अतिक्रमण करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की लिखित शिकायत की है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. बता दे कि गैस गौदाम के पीछे की जमीन को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर उस पर घर बना दिया गया है. (नीचे देखे अभियान की तस्वीरें)

