jamshedpur encroachment drive – रानीकूदर से हटाया गया अतिक्रमण, 3000 वर्ग फीट जमीन को कराया गया अतिक्रमणमुक्त, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में रानीकूदर आउटर सर्किल रोड नंबर चार स्थित सेंट्रल एक्साज भवन के सामने टाटा स्टील की अतिक्रमित जमीन को शुक्रवार को कब्ज़ा मुक्त कराया गया. इस बाबत अतिक्रमणकारी राम प्यारी देवी बनाम टाटा स्टील के बीच कोर्ट में केस चल रहा था. टाटा स्टील के जेपीएलई केस नंबर 54 में कंपनी के पक्ष में फैसला आने के बाद टाटा स्टील ने जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान शुक्रवार को तीन जेसीबी को लगाकर तीन हजार स्कवायर फीट जमीन पर बनाई गई आठ पक्की दुकानों को जमींदोज किया गया. इस मौके पर स्थानीय थाना के साथ टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील सिंह, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अशोक ओझा व सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ. इसको लेकर कोर्ट की ओर से पहले से ही आदेश दिया गया था, जिसके आधार पर सारे अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!