खबरjamshedpur-encroachment-जमशेदपुर में अतिक्रमण, भवनों को सील करने की कार्रवाई होगी तेज, यह...
spot_img

jamshedpur-encroachment-जमशेदपुर में अतिक्रमण, भवनों को सील करने की कार्रवाई होगी तेज, यह सारे निर्देश का अनुपालन करने की तैयारी, जानिये क्या-क्या हुआ टाटा लीज की बैठक में

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर-सह- प्रभारी पदाधिकारी टाटा -लीज की अध्यक्षता में जमशेदपुर नगर निकाय शहरी क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण मामले पर बैठक हुई. इस बैठक में 25 अगस्त को हुई बैठक की कार्यवाही की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई.उक्त बैठक में पानी, बिजली काटने एवं भवन को सील करने संबंधी पूर्व की बैठक में जमशेदपुर शहरी क्षेत्रान्तर्गत निजी एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमित्ता बरतने, बिल्डिंग प्लान का विचलन कर बेसमेन्ट का व्यवसायिक उपयोग किये जाने एवं माह जनवरी-2022 से अगस्त-2022 माह तक कितने भवन का नक्शा पारित हुआ है ? कितने भवन विलचन कर निर्माण किया गया है ? इस संबंध में विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बताया गया कि विषयांकित मामले में उनके द्वारा चार टीम का गठन किया गया है. कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन 30 अक्टूबर के बाद से लगातार उपलब्ध करायी जायेगी.(नीचे भी पढ़े)

दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था-सह-प्रभारी पदाधिकारी, टाटा-लीज, जमशेदपुर द्वारा मानगो गोलचक्कर को मोडिफाइ करने हेतु कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सराहना की गई. उनके द्वारा डिमना चौक से एमजीएम कॉलेज तक भी सड़क के चौड़ीकरण कराने हेतु टाटा स्टील के प्रतिनिधि को कहा गया.मानगो बस स्टैण्ड से भूईयाडीह तक एवं अन्य सड़क का चौड़ीकरण इस संबंध में प्रतिनिधि टाटा स्टील द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड एनएच 33 की ओर शिफ्ट होने का प्रस्ताव है.पार्किंग स्थल के संबंध में मुख्य सड़क पर के किनारे पार्किंग एवं नो पार्किंग का बोर्ड जेएनएसी से समन्वय स्थिापित कर लगवाने के संबंध में वरीय महाप्रबंधक टीएसयूआइएसएल द्वारा बताया गया कि लगभग सभी स्थलों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया है. विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बताया गया कुछ और अन्य स्थल पर भी बोर्ड लगाया जाना है. इस संबंध में उनके द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्थल चिन्हित किये जाने का सुझाव दिया गया एवं 3 नवंबर को स्थल भ्रमण करने का निर्णय लिया गया.(नीचे भी पढ़े)

अतिक्रमण एवं नक्शा विचलन के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था – सह – प्रभारी पदाधिकारी, टाटा-लीज, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर द्वारा विगत महिनों में सील किये गये भवनों में भी निर्माण कार्य किये जाने की सूचना पर विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को विधिवत् कार्रवाई किये जाने के संबंध में कहा गया. इस पर कनीय अभियंता, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बताया गया कि कुल 86 भवनों को विगत महिनों में सील किया गया है जिसमें से सील किये गये 4 भवनों पर निर्माण कार्य पाये जाने पर कार्रवाई की गई है.इस बैठक में विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संजय कुमार, अंचलाधिकारी जमशेदपुर अमित कुमार श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी मानगो हरीश चंद्र मुंडा एवं जुस्को के प्रतिनिधि शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!