

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल सोनेट में वर्ष 2009 में ट्रेनी एयर हॉस्टेस मौसमी चौधरी मृत पाई गई थी. तब से लेकर आज तक घटना के 12 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन मौसमी के कातिलों को आज तक पकड़ा नहीं जा सका है. पकड़ना तो दूर अब तक सीबीआई यह पता लगाने में नाकाम रही है कि मौसमी के साथ क्या हुआ था. 28 फरवरी 2009 से लेकर अब तक मौसमी के परिवार वाले मौसमी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इधर एक बार फिर से इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य, जो इस अभियान में मौसमी के परिवार वालों के साथ शुरू से ही लगे हुए है, मिलकर साकची गोल चक्कर पर एक दिवसीय धरने पर बैठे. इस संबंध में मौसमी की मां ने बताया कि मौसमी होटल सोनेट में चल रहे लड़कियों के धंधे की राजदार थी. जिसमें कई सफेदपोश और कारपोरेट घरानों के लोग शामिल थे. आज भी उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल सका है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी के हत्यारे बेनकाब होंगे. वहीं इंडिया अगेंस्ट करप्शन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर राधाकांत ओझा ने सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए वर्तमान सरकार से पूरे मामले की नए सिरे से जांच करवाए जाने की मांग की है.
