Jamshedpur : हर घर में लगेगा नल, जागरूकता के लिए जल जीवन मिशन रथ रवाना, डीसी ने कहा-वर्ष 2024 मिशन को पूरा करना लक्ष्य-Video

राशिफल

Jamshedpur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 1 से 15 अक्तूबर तक जल जीवन मिशन की शुरुआत की गयी है. इसके तहत शहर से लेकर गांव-गांव तक हर घर में पानी का नल उपलब्ध कराना है. इसे वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसी मिशन के तहत शनिवार को जिला समाहरणालय से जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को रवाना किया गया. उपायुक्त सूरज कुमार व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया.

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि इस मिशन के तहत पिछले शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया गया था. वहीं 15 अक्तूबर को ग्राम स्तर पर सभा कर चयनित गांव में हर घर में नल उपलब्ध कराया जायेगा. इसी तरह विभिन्न प्रखंडों में स्थित एक-एक गांव को बारी-बारी से चिन्हित कर वहां के हर घर में नल उपलब्ध कराना है. इस तरह वर्ष 2024 तक शहर व सभी गांव के हर घर में नल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इस अ‍वसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!