जमशेदपुर: सिक्किम, नगालैंड एवं त्रिपुरा के कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, रविवार की सुबह टीआरएफ कॉलोनी पहुंचे, जहां टीआरएफ नगरवासियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया. मौके पर डॉ अजय ने टीआरएफ एवं टेल्को कॉलोनी की सफाई एवं रखरखाव की तारीफ की एवं कहा कि जमशेदपुर का यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा उदाहरण है. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने उपस्थित लोगों का कुशल क्षेम पूछा एवं आवश्यकता अनुसार हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित लोगों के साथ उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया एवं तकनीक के उपयोग के दौरान सचेत रहने का सुझाव दिया. टीआर एफ कंपनी कि स्थिति में अपेक्षानुसार हो रहे सुधार के लिए प्रबंधन एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने आसपास में एक पुस्तकालय का प्रबंध करने का आश्वासन दिया, जिससे विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को लाभ मिलेगा. डॉक्टर अजय टीआरएफ खेल मैदान भी गए, जहां बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया. टीआरएफ कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे स्पोर्ट्स एडूकाम के अंतर्गत ताइक्वांडो क्लास के बच्चों से मुलाकात की एवं उनका मनोबल बढ़ाया. आज के इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए उन्होंने टीआरएफ लेबर यूनियन के सहायक सचिव अंजनी कुमार एवं बाबू राव की सराहना की एवं जल्द ही पुनः आने का आश्वासन दिया. (नीचे भी पढ़े)
इस मौके पर टीआरएफ एवं टेल्को के वरिष्ठ जन उपस्थित रहें. जिनमें श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती सायोनी समादार, सुश्री रेखा तिवारी, सुश्री अनिता महतो, श्रीमती रिचा चौधरी, कैलाश गौतम, ध्रमेन्द्र कुमार सिंहा, संदीप कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, राज किशोर प्रसाद, वृंदावन पांडा, निशांत कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश कुमार, मुरारी प्रसाद चौबे, विजय कुमार, राजीव कुमार, रूपेश प्रसाद, जीबी साय, नीरज कुमार, सांई ध्रमेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, मिथिलेश कुमार, चंद्रभूषण पांडेय, रवि शंकर झा, प्रदीप कुमार शर्मा, पार्था चौधरी, सुधीर प्रसाद, जय प्रकाश शर्मा, मनीष सिंह, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, कृष्ण मोहन गुप्ता, वाई बाबू राव, अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, आदिनाथ सतपथी, गोकुल सतपथी, भारतेंदु प्रसाद सिंह आदि प्रमुख थे.