jamshedpur ex sainik seva parishad : पूर्व सैनिकों का सम्मान व रोजगार है संगठन की प्राथमिकता – विनय यादव

राशिफल

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है. जिससे उनकी जीवन शैलीसमाज के साथ गतिमान हो सके. हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है. जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके. उक्त बातें एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कही. कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीदपरिवार को नमन के साथ हुआ. संगठन गीत कुन्दन सिंह ने प्रस्तुत किया. इसके बाद परिचय सत्र अवशेध कुमार ने किया. सभी नए सदस्य जिन्होंने आज परिषद की सदस्यता ग्रहण की, उनका भारत माता की जय और वन्दे मातरम के घोष के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष वरुण कुमार ने किया.परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण दीपक शर्मा ने पेश किया. (नीचे भी पढ़े)

आगे के कार्यक्रम की योजना और नीति पर विचार विमर्श किया गया. रमेश प्रसाद ने मातृशक्ति को पूर्व सैनिकों की सुविधा के बारे में जानकारी देने का प्रस्ताव रखा.ईसीएचएस मेडिकल व्यवस्था और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चाईबासा के क्रियाकलाप और गतिविधियों पर में आपसी विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, दयानंद विश्वजीत, सत्यप्रकाश, संजीव सिंह, गोपाल निर्दोष, बिपुलकुमार, राजेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, कमल कुमार, बीबी सिंह, सावना टुडू, सुबोध कुनार, रॉकेश पांडे, निखिल सिन्हा, केएन सिंह, दीपक शर्मा, वरुण कुमार,विनय यादव, कृष्ण मोहन सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुखविंदर सिंह , बिरजू कुमार, उमेश सिंह, राकेश पांडेय, सत्यप्रकाश, पंकज शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा,सत्येन्द्र सिंह,जसबीर सिंह,,विजय कुमार, अमर नाथ ढोके, विश्वजीत सिंह, दयाभूषण, मनोज सिंह, पवन कुमार, एलबी सिंह,अवधेश कुमार ,गोपाल कुमार, वाईके मिश्रा ,सतेंद्र सिंहकेशव वर्मा ,राजेश कुमार, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!