जमशेदपुर: पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ उत्पाद विभाग रेस है. जिला उपायुक्त खुद विभाग को दिशा निर्देश कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को फिर उत्पाद विभाग ने कमलपुर थाना अंतर्गत गेंगरा, पटमदा थाना अंतर्गत नोआडीह, बोड़ाम थाना अंतर्गत पहाड़पुर एवं सुडीबेड़ा में अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण स्थलों पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त की. साथ ही दो अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया. अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. उत्पाद विभाग ने 650 एमएल की 71 बोतल और जावा महुआ- 2000 किलो व 70 लीटर महुआ शराब जब्त हुई है.