
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह में उत्पाद विभाग ने मंगलवार को अवैध शराब की बिक्री स्थलों पर छापामारी की है. अवैध शराब के दो बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई है. इस दौरान एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नाथू टूडू है. वह सुंदरनगर के तुरामडीह का रहने वाला है. इसके अलावा एक अवैध शराब बिक्री स्थल से एक व्यक्ति फरार हो गया. इस शराब विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.(नीचे भी पढ़े)

पुलिस की उत्पाद विभाग की टीम शराब विक्रेता की तलाश में जुट गई है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल लगभग 16 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसमें गोल्ड फादर बियर की 29 बोतल, गोल्ड फादर बियर के आधा लीटर बोतल की 21 बोतल बरामद हुई है. कुल लगभग 30 लीटर बीयर और 375 एमएल के बी स्टर्लिंग 207 विदेशी शराब की 22 बोतल और स्टर्लिंग बी 7 180 एमएल वाली विदेशी शराब की 40 बोतल बरामद हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.