

जमशेदपुर: जमशेदपुर आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब को जब्त किया है. वहीं एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. विभागीय पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की. इस दौरान एक घर मे विभाग ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. विभागीय अधिकारियों के अनुसार उक्त व्यक्ति द्वारा ही क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी, और उसके साथ इस कारोबार में और भी लोग शामिल है जिसकी खोज की जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]