Jamshedpur-Eye-Camp : जेमीपोल के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी का 610वां नेत्र शिविर आरंभ, 55 रोगियों की आंखों की हुई जांच, ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के लिए 22 का चयन

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल के संयोजन में सीएसआर कार्यक्रम के तहत शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 610वां नेत्र शिविर का उद्घाटन जेमीपोल के पदाधिकारी कन्हैया केजरीवाल, चन्दन कुमार सिंह तथा एसएस दास, नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने संयुक्त रूप फीता काटकर नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 55 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की, जिसमें से 22 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के योग्य पाया गया। कल (21 अगस्त, रविवार) को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, डॉ पूनम सिंह, डॉ भारती शर्मा, डॉ विवेक केडिया एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान समाजसेवी बनवारी लाल खण्डेलवाल, राकेश मिश्र एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!