जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा गर्मी के पश्चात एक बार पुनः अंधापन निवारण अभियान की शुरुआत रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम अपने सहयोगी संस्था राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान, चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से करने जा रहा है, इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह से ही यह अभियान शुरू होगा और प्रत्येक शनिवार से सोमवार तक नेत्र शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि चुकि रेड क्रॉस सोसाईटी में नेत्र शिविर के लिए सहयोग देकर नेत्र शिविर का प्रायोजन करने वाले लोगों की संख्या नेत्र शिविरों के लिए चयनित तिथियों से बहुत अधिक है, फिर भी रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा नियमित रूप से आयोजित होने वाले नेत्र शिविरों के साथ साथ नये लोगों की सहभागिता में भी नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। वर्तमान में अगस्त-2021 से अप्रैल-2022 तक के लिए नेत्र शिविरों की तिथियां निर्धारित की गयी है। वैसे समाजसेवी व समाजसेवी संस्था व संस्थान जो कि इस वर्ष इस दौरान नेत्र शिविर का आयोजन कराना चाहते हैं, वे अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 की तिथियों के बीच अपने चुनिंदा शनिवार की तिथि जिस दिन वे नेत्र शिविर का आयोजन करना चाहते हैं, एक आग्रह पत्र के साथ रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम को इमेल – [email protected], Whatsapp-7004371943 या सीधे रेड क्रॉस कार्यालय 20 एम रोड, बिष्टुपुर (कमानी सेन्टर के बगल) भेजकर, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव श्री विजय कुमार सिंह या राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गोयल से सम्पर्क कर अपने लिए निर्धारित तिथि को नेत्र शिविर का आयोजन करवा सकते हैं। सीएसआर के तहत स्थानीय कम्पनियों के निर्धारित तिथियों के साथ साथ, रेड क्रॉस के पेट्रन सदस्यों के माता-पिता व परिजनों की पुण्यतिथि पर आयोजित नेत्र शिविर, जन्मतिथि पर आयोजित होने वाले नेत्र शिविर की तिथियां आरक्षित की हुई हैं।
Jamshedpur-eye-camp : अगस्त से शुरू होगा रेड क्रॉस सोसाइटी का नेत्र शिविर, अंधापन निवारण अभियान को मिलेगी गति
[metaslider id=15963 cssclass=””]