

जमशेदपुर : अंधापन निवारण अभियान में रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम का प्रयास सराहनीय है, इनके माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों में सहयोगी बनना आत्म संतुष्टि देता है, उक्त विचार इन्नर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष नविता प्रसाद ने यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियो की विदाई के अवसर पर रेड क्रॉस के चिकित्सक एवं सहयोगी टीम को सम्मानित करते हुए व्यक्त किया। आज स्व. शशि भाई आडेसरा के पुण्यतिथि के अवसर पर कस्तूर बेन छगनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर चिकित्सीय टीम ने जहां उनकी आंखों की अंतिम जांच कर आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया, वहीं आवश्यक दवा व चश्मा के साथ एक टिफिन बॉक्स, एक मास्क तथा एक नैपकीन (बड़ा रुमाल), इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर, रोटरी क्लब ऑफ फेमिना जमशेदपुर के सदस्यों ने प्रदान किया। सभी का नेतृत्व करती हुई पशम आडेसरा ने रेड क्रॉस सोसाइटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को धऩ्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्व. शशिभाई आडेसरा की प्रेरणा ने उन्हें सामाजिक कार्यों से जोड़ा है। नेत्र रोगियों के विदाई के समय इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष नविता प्रसाद, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की अध्यक्ष शशि गाडिया, चार्टर प्रेसीडेंट पशम बेन आडेसरा, सदस्य नीतु, मंजू सिंह, सारिका तथा तोरल मुख्य रूप से उपस्थित थीं. सभी का स्वागत रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का अगला नेत्र शिविर टाटा पिगमेन्टस लि के संयोजन में कम्पनी के कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलीटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
