जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 600वें नेत्र शिविर का समापन नेत्र रोगियों की विदाई के साथ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में हो गया। स्व. शान्ति देवी सावा की पुण्यस्मृति में आयोजित इस नेत्र शिविर के समापन समारोह में शिविर संयोजक सावा परिवार की सीमा सावा, जुगल किशोर सावा, रेणु सावा, सुनील सावा, सुनीता, रौशन सावा, अमन सावा ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया, दवा प्रदान किया तथा सभी ऑपरेशन कराये लोगों को एक छाता, एक गमछा एवं फल उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया। नेत्र शिविर के समापन पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का 601वां नेत्र शिविर 20 से 22 फरवरी तक रोटेरियन स्मिता पारिख, राज पारिख के संयोजन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।