

जमशेदपुर : रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 600वां नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में 13 से 15 फरवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। अरुण, जुगल, सुनील कुमार सावा के संयोजन में आयोजित हो रहे नेत्र शिविर में 13 फरवरी को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों के चयन चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जायेगा, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 14 फरवरी को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ, विवेक केडिया द्वारा किया जायेगा। (नीचे भी पढ़ें)

स्व. भगीरथ प्रसाद के स्मृति में रक्तदान शिविर
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेड क्रॉस के सदस्य स्व. भगीरथ प्रसाद की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन कदमा जीपी स्लोप क्लब हाउस में 13 फरवरी को समाजसेवी एवं स्व. भगिरथ प्रसाद के पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।