

जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 603वां नेत्र ज्योति यज्ञ समाजसेवी रोटेरियन शशि गाडिया-शिवशंकर गाडिया के माता-पिता स्व. शान्ति देवी-पालीराम गाडिया की पुण्यस्मृति में 6 से 8 मार्च तक रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 6 मार्च शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच चिकित्सकों की टीम द्वारा की जायेगी तथा हायपर मेच्योर मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया जायेगा, 7 मार्च रविवार को नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार 8 मार्च को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर नेत्र रोगियों को विदा किया जायेगा। कार्यक्रमों के दौरान शिविर संयोजक शशि गाडिया-शिव शंकर गाडिया के साथ रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
