
जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. सविता मोदी की स्मृति में उनके पति महेन्द्र अग्रवाल के द्वारा आयोजित 612वें नेत्र शिविर का शुभारंभ नेत्र रोगियों की आंखों की जांच के साथ हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों का चयन किया तथा आंखों की अन्य बीमारियों से प्रभावित नेत्र रोगियों को जरुरत के अनुसार दवा व चिकित्सीय परामर्श दिया। 21 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशऩ के लिए किया गया, जिनका ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। जांच सत्र के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, शिविर के प्रायोजक महेन्द्र मोदी, शिविर संयोजक रोहित मोदी, कौशिक मोदी, पेट्रन कमल किशोर लड्डा, सदस्य बनवारीलाल खण्डेलवाल, विशाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।