
जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान के तहत 608वां नेत्र शिविर टाटा स्टील समुह की कम्पनी टाटा पिगमेन्टस के सीएसआर कार्यक्रम के तहत 10 से 12 अप्रैल तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा। 10 अप्रैल शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन के साथ उनका कोविड-19 जांच ऑपरेशन के लिए किया जायेगा। ऑपरेशन के लिए उपयुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा चश्मा के साथ आवश्यक दवा व आंखें को सुरक्षित रहने की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने नेत्र रोगियों को कोविड-19 सुरक्षा मानकों के तहत मास्क पहनने, बार बार हांथ धोने व सुरक्षित दूरी अपनाने का अनुरोध किया है।