जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में लोगों के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी पर साकची पुलिस ने मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत टैंक रोड स्थित एक घर में मंगलवार को छापेमारी की. पुलिस पहुंती को घर में ताला लगा था. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की और वापस लौट गयी.वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इस घर में पांच से छह कंप्यूटर हैं और युवक यहां पर आकर काम करते हैं. (नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि साकची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो में फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जा रहे है.इस मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस और मानगो के दाईगुट्टू से कुछ युवकों को हिरासत में लिया. इनसे पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस ने मानगो के टैंक रोड में भी छापेमारी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.