जमशेदपुर : जमशेदपुर के जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर के समीप बर्मामाइंस कैलाशनगर निवासी पोस्टऑफिस एजेंट सरोज मिश्रा नमक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतका के परिजनों ने साथी काशीडीह निवासी धर्मेंद्र सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एमजीएम अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)
आक्रोशित परिजनों ने धर्मेंद्र सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी. वहीं मामला बिगड़ता देख अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे महिला के परिजनों पर लाठियां भांजी. वैसे किसी तरह मामला शांत करा दिया गया. ग़ौरतलब है कि महिला अपने पुरुष साथी के साथ मोटरसाइकिल से घाटशिला जा रही थी. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जाता है कि दोनों हेलमेट पहने हुए थे. अचानक जादूगोड़ा रांकिणी मंदिर से आधा किलोमीटर आगे बढ़ने पर महिला बाइक से गिर गई और घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला पोस्ट ऑफिस के एजेंट के रूप में काम करती थी, और अपने किसी क्लाइंट से मिलने घाटशिला जा रही थी. हालांकि हेलमेट देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि महिला के सर में किसी तरह की चोट लगी है. आशंका जताई जा रही है, कि उसे सर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी है. फिलहाल मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है.