
जमशेदपुर : एक साल एक महीने की सेवा देने के बाद जमशेदपुर रेल एसपी आनंद प्रकाश का मंगलवार को सरायकेला- खरसावां एसपी के रूप में पदस्थापन किया गया है. जहां बुधवार को बतौर सरायकेला- खरसावां एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार देर शाम आनंद प्रकाश टाटानगर रेलवे स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे.जहां उनके लिए विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां रेल पुलिस से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं यूनियन अध्यक्ष ने श्री प्रकाश को विदाई देते हुए भावुक नजर आए. वही निवर्तमान रेल एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि रेलवे से हमें काफी कुछ सीखने को मिला और जहां लॉकडॉन के कारण सारे रेल के पहिए रुक गए थे. उस वक्त श्रमिकों को सुरक्षा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मेरी पूरी टीम कड़ी मेहनत करते हुए सभी चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने बताया कि चुनौतियों का सामने करते हुए किसी भी कर्मचारी की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई यह बहुत बड़ी बात है. मौके पर मेंस यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.