
जमशेदपुर : किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर किसान एकजुटता मंच ने जमशेदपुर में शुक्रवार को रैली निकाली. रैली साकची गोलचक्कर से आरंभ हुई, जो बंगाल क्लब से होते हुए वापस साकची गोलचक्कर पर पहुंच कर समाप्त हुई. साकची गोलचक्कर पर रैली आमसभा के रूप में तब्दील हो गयी. इस रैली में किसान आंदोलन एकजुटता मंच के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि संयुक्त रूप से इस रैली के पीछे का मकसद भारत सरकार को बस यह बताना है कि जब तक काला बिल कानूनी तौर पर पूरी तरह से वापस नहीं हो जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. एआईडीएसओ की सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर भी बात नहीं की है. सभी पहलुओं पर बात होनी चाहिए. लखीमपुर हादसा के शिकार किसानों को आज शाम खुदीराम बोस गोलचक्कर पर श्रदांजलि दी जाएगी. इस रैली के समर्थन में एआईडीएसोओ, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया.