Jamshedpur fight: बिरसानगर में पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट, तीन घायल, एमजीएम में भर्ती

राशिफल

जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी महावीर करुआ को मंगलवार की शाम पड़ोसी संदीप दास और सुमीत सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने गए महावीर के भतीजे और चचेरे भाई की भी पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को थाने ले जाया गया जहां से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में महावीर ने बताया कि वह मानगो में अंडा दुकान में काम करता है.(नीचे भी पढ़े)

जबकि उसका चचेरा भाई और भतीजा मजदूरी करते है. घर के बाहर अपने साथी नकुल से बात कर रहा था. इसी बीच संदीप दास उर्फ बुतरू और सुमीत सिंह वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. दोनों नशे की हालत में थे. गाली गलौज करने से मना करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. सुमीत ने अपने हाथ में पहने कड़ा से उस पर वार किया. भतीजा और चचेरा भाई जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसके साथ भी मारपीट की गई. थोड़ी देर में 10-12 की संख्या में अन्य लोग भी आए और उनपर टूट पड़े.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!