जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की दोपहर गोविंदपुर स्थित पटेलनगर रोड नंबर एक के रहने वाले मोहन लाल और उनके बेटे साहिल पर भोला बगान के रहने वाले किशन कुमार ने लाठी से हमला कर दिया. जिसमें दोनो पिता पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्तपाल में भर्ती कराया गया. इससे पहले दोनों ने गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहनलाल चेसिस बाहर भेजवाने के काम करते है. जब उन्होंने किशन को चेसिस देने से मना किया तो किशन ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही साहिल के साथ भी मारपीट की. जिससे दोनो के सिर में गंभीर चोटें आई. मोहन लाल ने बताया कि दो माह पूर्व भी चेसिस देने के मामले को लेकर किशन से विवाद हुआ था.