खबरjamshedpur-film-maker-summit : प्रथम फिल्म मेकर समिट में शामिल हुए शहर के तमाम...
spot_img

jamshedpur-film-maker-summit : प्रथम फिल्म मेकर समिट में शामिल हुए शहर के तमाम प्रोड्यूसर व डायरेक्टर, एसोसिएशन ने कहा-सरकार फिल्म मेकर्स व कलाकारों पर ध्यान दें

राशिफल

जमशेदपुर : झारखण्ड में फिल्म्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था झारखंड मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन असोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रथम फ़िल्म मेकर समिट में शहर के तमाम प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, राइटर के साथ फ़िल्म टेक्नीशियन शामिल हुए. जिसमे झारखंड फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों की समस्याओं एवं यहा बनने वाली फिल्मों को किस प्रकार बढ़ावा मिले जैसे मुद्दे पर चर्चा की गई. चर्चा में मुख्य तौर पर जो समस्या उभर कर आई वो थी सरकार के द्वारा झारखंड के फिल्ममेकर्स एवं कलाकारों पर कोई ध्यान नही दे रहा है. जिस कारण यहां के कलाकरो को नियमित तौर पर रोजगार नही मिल रहा और न ही यहां फ़िल्म परंपरा ठीक से विकसित नही हो पा रही है, चर्चा में यह भी बाते उठाई गई कि यहां फ़िल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक फ़िल्म मार्केट कैसे तैयार किया जाए जिस से यहां फिल्मे बनाने वाले निर्माता निर्देशक फ़िल्म बना इधर उधर न भटक कर अपनी फिल्मों को आसानी से खरीद बेच सके. इससे बड़े पैमाने पर लगातार फिल्मे बनने लगेगी और यहा के फिल्मों के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के. सिंह ने बताया कि झारखंड फ़िल्म उद्योग भविष्य में एक बड़े उद्योग के तौर पर उभरने वाली है जिसके लिए सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और जेएमपीपीए पूरी तरह से प्रयासरत है कि किस प्रकार सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए बेहरत कल के लिए कार्य करे. मौके पर जमप्पा उपाध्यक्ष सुखदेव महतो, एस. एन सिंह, सचिव कुमार विवेक, उप सचिव विकाश, निखिल कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा, संजय सतपति, पी आर ओ राजू मित्रा कार्यकारी सदस्य उदय साहू, सौरभ सुमन झा प्रकाश केशरी के अलावा श्रीमती सीता सिंह, स्त्रधुन सिंह, अनिता सिंह, बब्लू राज, संजय, सुशांत, शमीम समेत अन्य लोग शामिल रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading