जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास ट्रक की टक्कर से सिमुलडांगा के रहने वाले विष्णु उर्फ विश्वनाथ गोराई की मौत हो गई थी. विश्वनाथ गोराई डिमना चौक से जब घर जा रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक से टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई थी. वह पल्सर बाइक पर थे. इस मामले में मंगलवार को मृतक के परिजन भुवन गोराई के आवेदन पर ट्रक नंबर डब्ल्यूबी-73 डी-2433 के अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि इस मामले में मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर परिजनों ने जाम लगा दिया था. अब पुलिस जाम लगाने वालों पर भी एफआइआर करने की तैयारी कर रही है.