जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुख्य हृदयस्थल साकची के मेन गोलचक्कर में आग लग गई. बताया जाता है कि गोलचक्कर को टाटा स्टील द्वारा घेर दिया गया है, जहां काफी कचरा जमा हो गया था. उसी बीच में बिजली का पोल और फव्वारा भी लगा था जहां अचानक से सुबह करीब सवा ग्यारह बजे आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग दूर भागने लगे. चूँकि, गोलचक्कर के बगल में दो पेट्रोल पंप है, इस कारण लोगो मे डर उत्पन्न हो गया. तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आग को काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि झाड़ियों में आग लग गया, जिसका कारण शार्ट सर्किट है. वैसे मामले की जांच की जा रही है.