जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत डी रोड नौलक्खा अपार्टमेंट के समीप स्थित बस्ती में रसोई गैस सिलिेंडर का नोब टूटने से एक मकान में अचानक आग लग गई. घरवालों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस अगलगी में एक युवक झुलस गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वह घटना की जानकारी गैस एजेंसी को दे दी गई है.