जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास बुधवार तड़के तीन बजे एक स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देख इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग से संपर्क किया. थोड़ी देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि इस घटना से गोदाम संचालक को हजारों का नुकसान हुआ है. आग से गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार स्क्रैप टाल में प्लास्टिक की चीजें रखी जाती थीं.
[metaslider id=15963 cssclass=””]