

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन रोड के सामने काली मंदिर के पास लगने वाले बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की दुकान बीती रात जलकर राख हो गई. आग कैसे व क्यों लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग से हजारों रुपये के नुकशान की बात उन्होंने बतायी है. छोटी-मोटी सब्जी की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले राजेन्द्र गुप्ता इस घटना से काफी परेशानी में पड़ गये हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी घटना उनके साथ 6 माह के भीतर तीसरी बार हुई है. उन्होंने बताया कि वे सब्जी की दुकान लगाते थे, जिसमें 200kg आलू 100kg प्याज 30kg लहसुन 10kg इमली 5kg मिर्चा और दो चौकी इत्यादि थे. जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये बतायी गयी है. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात 10:30 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. जब आज सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान जलकर राख हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अरसे वे आलू प्याज की दुकान लगाते हैं. लेकिन उनके साथ ऐसा कौन कर रहा है और क्यों कर रहा है. उन्हें नहीं मालूम. उन्होंने आशंका जतायी है कि कोई जान बुझकर उनकी दुकान में आग लगा रहा है.
