खबरजमशेदपुर CRIME VIDEO : देर रात जुगसलाई में जलायी इनोवा कार
spot_img

जमशेदपुर CRIME VIDEO : देर रात जुगसलाई में जलायी इनोवा कार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के एमइ स्कूल रोड इस्लाम नगर में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पप्पू अंसारी की इनोवा कार रको आग के हवाले कर दिया. आग से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गयी. रात करीब दो से तीन बजे की यह घटना बतायी जा रही है. गाड़ी श्री अंसारी अपनी बाहर लगाकर घर के अंदर थे.

अचानक से आग लगने पर लोगों ने उनको खबर रकिया. लोगों ने काफी कोशिश की कि आग पर काबू पाया जा सके, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इस संबंध में जुगसलाई थाना में एक मुकदमा दायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसको लेकर पप्पू अंसारी ने कुछ लोगों पर शक जताया है. वैसे उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!