

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित हाईटेक प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे आग लग गई. देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की काफी लपटें तेज हो गई. तब तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए. इधर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. (नीचे भी पढ़े और देखें वीडियो)

उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.