जमशेदपुर : बीती देर रात करीब 12:30 बजे सोनारी थाना क्षेत्र के बंजारा रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पीसीआर और सोनारी थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा. वही दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वही बड़ी घटना होते-होते टल गई है. वही मौके पर टिस्को और गोलमुरी पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया.