जमशेदपुर : जमशेदपुर के भालूबासा हरिजन हाई स्कूल में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अचानक स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि यहां मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जहां करीब 231 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. सभी बच्चे गोविंदपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल के छात्र हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परीक्षा चल ही रही थी कि तभी बिजली के मीटर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गया. हालांकि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित कर लिया. फिलहाल बिजली व्यवस्था बहाल करने की तैयारी चल रही है.