जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के मरार पाड़ा निवासी स्क्रैप कारोबारी लालजी प्रसाद पर गोली चलाने वाले अपराधी अजय गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. अजय गौड़ से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. वैसे पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्र बताते हैं कि उसके पास से हथियार भी जप्त किया गया है. अजय ने कांड ने पूरे कांड का खुलासा भी कर दिया है. लालजी प्रसाद पर 19 सितंबर को घर के बाहर ही अपराधी अजय गौड़ नहीं फायरिंग की थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई थी. करीब डेढ़ महीना पहले भी अपराधियों ने सर्किट हाउस एरिया में मॉर्निंग वॉक के दौरान हीं लालजी प्रसाद पर भी हमला कर दिया था. अजय गौड़ ने पिछले दिनों फायरिंग कर पुलिस को सीधी चुनौती दी थी. अजय गौड़ गिरफ्तार हुआ है या नहीं यह खुलासा पुलिस बाद में करेंगी.