जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरारपाड़ा में अपराधियों ने स्क्रैप ठेकेदार लाल जी प्रसाद के घर के बाहर फायरिंग कर दी. फायरिंग धमकाने के लिहाज से की गई है. उनकी गाड़ी और घर पर फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना तत्काल सुचना पुलिस को दी गई है, जहां से घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है. लालजी प्रसाद पर इससे पहले भी की एरिया साई मंदिर के सामने अपराधियों ने गोलियां चलाई थी. (नीचे भी पढ़ें)
सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने की जानकारी व्यापारी ने दी है. बताया जाता है कि क एरिया के पास गोली चलीं की घटना में फरार अपराधी अजय गौड़ और अन्य अपराधियों द्वारा लगातार उनका धमकाया जा रहा है. रंगदारी की मांग की जा रही है. सोनारी पुलिस द्वारा पिछले कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण इस बार फिर से अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.