जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. जहां मानगो थाना अंतर्गत बैकुंठ नगर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखा गया, जहां सन्नी, मुन्ना और सूरज नामक अपराधियों ने जेल में बंद अमर ठाकुर के घर पर तबातोड़ फ़ायरिग कर चलते बने इधर गोलियों की तरह लहसुन घर की महिलाएं पड़ोसियों के घर में जाकर जान बचाई वहीं घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बताया जाता है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग किया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने बम भी चलाया है.