

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पास सैंकी हत्याकांड के आरोपी राजेश सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस चांद नामक युवक की तलाश कर रही है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन का आरोप है कि पुलिस ने चांद की शादीशुदा बहन सोनी परवीन को उसके ससुराल से बुला कर दो दिन तक थाने में रखा और उससे पूछताछ की। इससे ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल और डीजीपी को पत्र लिखकर की है। फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन का कहना है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है। सीआरपीसी के अनुसार किसी भी महिला को सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि इसके बावजूद विवाहित महिला को उसके ससुराल से पकड़ कर लाया गया और थाने में 2 दिन रखकर पूछताछ की गई। जबकि, सोनी परवीन की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं थी। पुलिस सोनी परवीन पर चांद को हाजिर करने का दबाव बना रही थी। फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस चांद को गिरफ्तार करे। लेकिन उसके नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करना ठीक नहीं है। बताते हैं कि 18 अक्टूबर को बालीगुमा के रहने वाले सैंकी हत्याकांड के आरोपी राजेश सिंह पर गोली चली थी।
