jamshedpur firing followup – जमशेदपुर कोर्ट और गोलमुरी फायरिंग में एक ही गिरोह के लोग शामिल, अपराधियों की हुई पहचान, यह दिखा सीसीटीवी में

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने सीतारामडेरा स्थित जमशेदपुर कोर्ट के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सीसीटीवी में अपराधी की पहचान हो गयी है. यह अपराधी विक्की सिंह है. यह कई मामलों में जेल में बंद था और अभी वह जेल से जमानत पाकर वापस आया है. बताया जाता है कि सीसीटीवी में वे लोग दिखे है कि वे लोग नवीन सिंह के आने का इंतजार कर रहे है. नवीन सिंह के आने के बाद उन लोगों ने गाड़ी की चाभी ले ली है और उसके बाद दौड़कर नवीन सिंह अंदर चला गया है, जहां से फायरिंग करके सारे अपराधी भाग निकले. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद वे लोग वहां से भागकर सीधे गोलमुरी की ओर चले गये, जहां वे लोग फायरिंग किये है और भाग निकले है. बताया जाता है कि तीन गाड़ियों में करीब सात से आठ लोग सवार दिखे है. इसमें मनप्रीत सिंह के भाई का भी हाथ है. पुलिस इन सारे एंगल से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्विलांस के जरिये पुलिस लगातार अपराधियों का पीछा कर रही है. करीब पांच से सात वीडियो में ये सारे अपराधी साफ तौर पर दिखे है. सीसीटीवी में सारे लोगों के गाड़ियों का नंबर भी दिखा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!