जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सुखिया रोड 10 नंबर बस्ती निवासी सन्नी सिंह पर शनिवार रात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इसमें सन्नी के हाथ में गोली लगी है. गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गई. सन्नी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला. सन्नी ने बताया कि वह रात में जागरण से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी ये घटना हुई. रास्ते में करण सिंह उर्फ मामे ने उसे रोका और फायरिंग कर दी. उसने 22 हजार भी लूट लिए. घटना के समय करण के साथ उसके साथी भी थे. बता दें कि करण ने गोलमुरी खालसा बस्ती में भी हथियार लहराया था. बस्ती की रेशम कौर ने बताया कि उनके बस्ती में गणेश पूजा हो रही है. शनिवार की रात करण सिंह अपने साथियों के साथ असलहा लेकर आया और प्रिंस सिंह के बेटे रणवीर सिंह को खोजने लगा. उसने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और हथियार लहराते हुए चला गया. रेशम ने बताया कि करण गोलमुरी फायरिंग मामले में दो माह पहले ही जेल से बाहर आया है. इस मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार का कहना है कि रात को शिकायतकर्ता थाने में आया था पर उसने लिखित शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है.