जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोड़ाम में एक सिपाही को गोली लगी है. इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन सिपाही को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. जमशेदपुर में टीएमएच में सिपाही किशोर कुमार थापा को भर्ती किया गया है. जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है. बताते हैं कि सिपाही ने अपनी ही राइफल से अपने बाएं कंधे में गोली मार ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.